
भाबरू पुलिस व जिला साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दिल्ली-जयपुर एनएच-48 पर खातोलाई मोड़ पुलिया के पास पकड़ा
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। पुलिस थाना बानसूर के चर्चित सुनील उर्फ टुल्ली हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी व 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी कृष्ण यादव उर्फ कृष्ण पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना भाबरू पुलिस व जिला साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दिल्ली-जयपुर एनएच-48 पर खातोलाई मोड़ पुलिया के पास की।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई (IPS) ने बताया कि हत्याकांड के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी एनएच-48 पर मौजूद है और उसके पास हथियार हैं। सूचना पर थाना प्रभारी भाबरू अंकित सामरिया और साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन पीछा कर दबोच लिया गया।

तलाशी में अवैध हथियार मिलने के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि फरारी के दौरान उसने अपना हुलिया बदल लिया था। पहले लंबे बाल और दाढ़ी थी, अब क्लीन शेव व छोटे बाल रखकर पहचान छुपा रहा था। कुछ दिन पहले उसकी लोकेशन हैदराबाद में मिली थी, जिस पर पुलिस टीम वहां जाने की तैयारी कर रही थी, तभी उसके राजस्थान लौटने की सूचना मिली और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कृष्ण पहलवान का कोटपूतली नगरपालिका तिराहे से मुख्य चौराहे तक जुलूस निकाला। इस दौरान कस्बे के बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस के दौरान आरोपी चलने में असमर्थ दिखा और बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ा।

आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से और किस उद्देश्य से लाए गए थे। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही और आरोपी को पकड़ने वाली टीम की सराहना की।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




