न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) मुण्डावर थाना क्षेत्र के मुण्डनवाडा कलां गांव में आज गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे  दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के बीसी सेंटर (मिनी बैंक) में हथियार की नोक पर रुपए लुट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पंजाब नेशनल बैंक की मिनी बैंक की शाखा के रूप में कार्यरत बीसी सेंटर पर तीन नकाबपोश बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश करते ही संचालक के साथ मारपीट कर हथियार की नोक पर रुपए लूट कर फरार हो गए।

वारदात की घटना  सीसीटीवी के कमरे में कैद हो गई। नकाबपोश बदमाश तीन लोग बैंक के अंदर प्रवेश करने के दौरान ग्राहकों को धमकाने के बाद संचालक से रैक में रखें रुपए लेकर फरार हो गए। बीसी संचालक विकास यादव से मामले की जानकारी जुटानी चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।

मामले को लेकर मुंडावर थाना प्रभारी महावीर शेखावत का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन अभी मिनी बैंक संचालक के द्वारा मामला दर्ज नहीं कराया गया है हालांकि मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर जानकारी जुटा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाशों के द्वारा कितने रुपए लूट कर ले गए हैं यह अभी जानकारी जुटा रहे हैं

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *