Home Rajasthan News Kotputli नीमराना में जनरल स्टोर की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

नीमराना में जनरल स्टोर की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

0

    न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में रविवार रात एक जनरल स्टोर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरी दुकान जलकर नष्ट हो गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250407-WA0034.mp4

दुकान मालिक गिर्राज प्रसाद ने बताया कि उन्होंने रात 10 बजे दुकान बंद कर दी थी और सोने चले गए थे। पड़ोसी ने उन्हें रात 12 बजे दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब वह दुकान पर पहुंचे, तो दुकान में आग लगी हुई थी और सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250407-WA0036.mp4

दुकान मालिक का कहना है कि आग से करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें दुकान में रखा सामान, आर्मी से रिटायर्ड डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक और अन्य कागज शामिल हैं। इसके अलावा, काउंटर में रखे करीब 5 से 7 हजार रुपए भी जल गए।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250407-WA0037.mp4

दमकल विभाग को रात 12:15 बजे सूचना मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। नीमराना फायर स्टेशन फायर ऑफिसर मेघराज यादव ने बताया कि उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर विद्युत हाई टेंशन लाइन की सप्लाई कटौती करवाई और करीब 12:30 बजे आग पर काबू पाया गया। हालांकि, दुकान मालिक का कहना है कि पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है। ¹

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250407-WA0033.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version