
नारायणपुर। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 52 पव्वे देशी सादा मदिरा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

थानाधिकारी रोहिताश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई थी। अभियान के दौरान विजयपुरा रोड पर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को रुकवाया गया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल के हैंडल पर टंगे थैले में देशी सादा मदिरा के 52 पव्वे मिले। जब आरोपी से लाइसेंस संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई अनुमति नहीं दिखा सका।
पुलिस ने आरोपी बाबूलाल पुत्र रामु रैगर (उम्र 70 वर्ष), निवासी विजयपुरा थाना नारायणपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



