Mohammed Shami World Cup 2023 | मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, जहीर खान-हरभजन सिंह को पीछे...

Mohammed Shami World Cup 2023 | मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, जहीर खान-हरभजन सिंह को पीछे…

Read Time:4 Minute, 27 Second

मोहम्मद शमी (PIC Credit: X)

Loading

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ विश्व कप (World Cup 2023) में श्रीलंका (IND vs SL) बेहद ही कमजोर नज़र आई। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाली श्रीलंका की टीम ने गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। उसके बाद अब 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की हालत पूरी तरह ख़राब हो गई है। 14 ओवर में 36 रन पर ही टीम अपने 8 विकेट खो चुकी है। इसी के साथ भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) को पीछे छोड़ दिया है।

वनडे विश्व कप में शमी के नाम अब 45 विकेट हो गए हैं। उन्होंने जहीर खान के 44 विकेट को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने जवागल श्रीनाथ को भी पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं, जिनके नाम भी 44 विकेट हैं। श्रीलंका के खिलाफ अब तक उन्होंने पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ऐसा करके उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 45 विकेट पूरे कर लिए हैं।

वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • 45 – मोहम्मद शमी*
  • 44- जहीर खान
  • 44 – जवागल श्रीनाथ
  • 33-जसप्रीत बुमरा
  • 31 – अनिल कुंबले

यह भी पढ़ें

इसके अलावा शमी सबसे ज्यादा बार एक मुकाबले में 5 विकेट हासिल करने के मामले में हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। हरभजन ने भारत के लिए 3 बार यह कारनामा किया था, उनके अलावा जवागल श्रीनाथ ने भी 3 बार ऐसा किया था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ शमी ने 5 विकेट लेकर सबसे ज्यादा बार भारत के लिए पांच विकेट लिया है।

भारत के लिए सर्वाधिक वनडे पांच विकेट

  • 4 – मोहम्मद शमी
  • 3- जवागल श्रीनाथ
  • 3 – हरभजन सिंह

इसके अलावा शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 बार विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क की भी बराबरी कर ली है।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5-फेर

  • 3-मिशेल स्टार्क
  • 3 – मोहम्मद शमी*

ऐसा रहा मुकाबला

टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 358 रन का टारगेट रखा है। लेकिन श्रीलंका की शुरुआत काफी ख़राब रही। श्रीलंका ने पहले ही गेंद पर अपने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को खो दिया, उन्हने बुमराह ने आउट किया। उसके बाद मानों विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं। श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर ही सिमट गई और भारत ने 302 रन से जीत दर्ज की।

इस मैच में मोहम्मद शमी ने पंजा खोला, जबकि सिराज ने अपने नाम 3 विकेट किए। इसके अलावा बुमराह ने 1 विकेट झटके और रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट चटकाए। भारत ने इस जीत के साथ ही इस विश्व कप में लगातार अपनी सातवी जीत दर्ज कर ली है।



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

Shreyas Iyer Longest Six | श्रेयस अय्यर ने जड़ा विश्व कप का सबसे लंबा छक्का, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक... Previous post Shreyas Iyer Longest Six | श्रेयस अय्यर ने जड़ा विश्व कप का सबसे लंबा छक्का, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक…
5 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी सहित एक गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार Next post 5 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी सहित एक गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार