molehara

पंचायत व प्रशासन की बेरूखी- नालियां साफ करने के लिए ग्रामीणों ने ही उठाए फावड़े

Read Time:1 Minute, 4 Second

ग्राम मोलाहेड़ा में ग्रामीणों ने की साफ- सफाई

न्यूज चक्र, कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम मोलाहेड़ा में रविवार को ग्रामीणों ने गांव की नालियों की साफ- सफाई की। समाजसेवी महेश निर्वाण ने बताया कि कई दिनों से गांव की नालियां गंदगी से बंद पड़ी थीए जिससे पानी रोड़ के ऊपर भरा रहता था। इससे ग्रामीणों को आने जाने में समस्या हो रही थी।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत व स्थानीय प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा था। जिसके चलते ग्रामीणों को ही फावड़े उठाकर गंदे पानी में उतरना पड़ा। इस दौरान सरपंच शीशराम गुर्जर, पंच पापला आर्य, सुरेश गुर्जर, राजाराम गुर्जर, अजय जांगिड, लालाराम पहलवान आदि मौजुद थे।

Loading

Illegal and handicapped liquor bases Previous post अवैध व हथकढ़ शराब के ठिकाने ढुंढ़ने दौड़ी पुलिस, नष्ट कर दी 2 हजार लीटर ‘हथकढ़ वाश’
Swearing in of the National Executive Next post राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जांगिड़ समाज की बैठक आयोजित