
न्यूज चक्र, कोटपूतली। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़ की अध्यक्षता में रविवार को डीपीडब्ल्यूएस स्कूल के सामने सतनारायण, ओमप्रकाश जांगिड़ के फार्म हाउस पर समाज के वरिष्ठ लोगों की मौजुदगी में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी 14 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने समाज विकास, बालिका शिक्षा, सामाजिक एकता, समरसता तथा राजनीति में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान नेमीचंद जांगिड़ राष्ट्रीय प्रधान, शेरसिंह जांगड़ा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, लखनलाल जांगिड़ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, नंदलाल जांगिड़ खंडेला, ओम प्रकाश, सतनारायण, अशोक कुमार, छगनलाल जांगिड़ दिल्ली, सोहन लाल, कैलाशचंद, पूरणमल, दिनेश,दीपचंद, गुमान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
इससे पहले राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़ का शाहपुरा, पावटा, कोटपूतली में समाज के लोगों द्वारा साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.