Home Rajasthan News Kotputli Mukesh Goyal: कोरोना को हराकर लौटे गोयल, समर्थकों ने जताई खुशी

Mukesh Goyal: कोरोना को हराकर लौटे गोयल, समर्थकों ने जताई खुशी

0
mukesh Goyal

न्यूज चक्र, कोटपूतली। भाजपा नेता मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) की कोरोना रिर्पोट नेगेटिव आ गई है। गोयल ने अपने प्रशंसको के लिए यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गोयल के कोरोना पर जीत हासिल कर लौटने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।


आपको बता दें कि भाजपा नेता मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) गत 14 सितम्बर से ही अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में उपचार ले रहे थे। गोयल की 24 सितम्बर को कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई थी। फिलहाल गोयल स्वस्थ हैं और कोरोना रिर्पोट भी नेगेटिव आ गई है। लेकिन फिलहाल चिकित्सकीय सलाह पर एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन रहेगें।Read Also: Manoharpur: फेक विडियो वायरल, होगी कार्यवाही


समर्थकों ने किया हवन, मांगी दिर्घायू


भाजपा नेता मुकेश गोयल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक हवन का आयोजन कर पूजा अर्चना भी कर रहे थे। गोयल के स्वस्थ होकर कोटपूतली निवास पर लौट आने पर सर्मथकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों में भागीदारी के चलते मुकेश गोयल समर्थकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

Note- सामाजिक मुद्दों पर बहस व ज्ञान के लिए पढ़ें, व कमाऐं ब्लाॅगवाणी पर। ब्लाॅगवाणी पर स्वचरित आलेख प्रकाशन हेतु भेजे। प्रकाशित होने पर 201 रूपए मानदेय पाऐं। अधिक जानकारी के लिए देखें। ब्लॉगवाणी@अपनी बात

Exit mobile version