Home Rajasthan News Kotputli भाजपा से 23, कांग्रेस से 12 नामांकन दाखिल, आज कुल कितने नामांकन,...

भाजपा से 23, कांग्रेस से 12 नामांकन दाखिल, आज कुल कितने नामांकन, पढ़िए न्यूज चक्र

0

न्यूज चक्र, कोटपूतली। विकास वर्मा। आगामी नगरपालिका चुनावों में कोटपूतली नगरपालिका पार्षद पद हेतु शहर के 40 वार्डों से गुरूवार को 83 प्रत्याशियों ने 108 नामांकन दाखिल किए हैं। बुधवार को 91 प्रत्याशियों द्वारा 115 फार्म प्रस्तुत किए गए थे। जिनमें 12 प्रत्याशियों ने कांग्रेस व 18 प्रत्याशियों ने भाजपा से नामांकन दाखिल किए थे, शेष नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों के थे। वही गुरूवार को 83 प्रत्याशियों ने 108 नामांकन दाखिल किए, जिनमें 23 भाजपा व 12 कांग्रेस पार्टी से हैं, शेष नामांकन निर्दलीय हैं।

kotputli news
नामांकन पत्रों की जांच करती रिटनिंग अधिकारी व एसडीएम सुनिता मीणा

आपको बता दें कि आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर कोटपूतली उपखंड कार्यालय पर नामांकन भरने का सिलसिला सोमवार से जारी है। रिटर्निंग अधिकारी (न.पा.) व एसडीएम सुनीता मीणा ने बताया कि पहले दिन सोमवार को कुल 17 नामांकन प्राप्त हुए थे। मंगलवार को भी 17 ही नामांकन प्राप्त हुए थे, जबकि बुधवार को 115 नामांकन प्रस्तुत किए गए थे। नामांकन 27 नवम्बर तक प्राप्त किए जाएगें।

Exit mobile version