Home Rajasthan News Kotputli आकाशवाणी केंद्र कोटपूतली में ब्रह्मकुमारीज ने बांधी राखी, कराया राजयोग अभ्यास

आकाशवाणी केंद्र कोटपूतली में ब्रह्मकुमारीज ने बांधी राखी, कराया राजयोग अभ्यास

0

न्यूज़ चक्र,कोटपूतली। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रह्मकुमारीज शाखा की बहनों ने कोटपूतली पूतली रोड स्थित आकाशवाणी केंद्र में पहुंचकर कार्मिकों की कलाई पर राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मन की शांति और तनाव मुक्ति के लिए राजयोग अभ्यास भी कराया गया।

image editor output image 704729175 17549649729596835662596660561064

कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज शाखा की संचालिका बी.के. दीदी एवं बहन शीला कुमारी ने रक्षा सूत्र बांधते हुए सभी को आत्मिक स्नेह और भाईचारे का संदेश दिया। मौके पर केंद्र प्रभारी राजेंद्र सिंह तंवर, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश पटवा, तकनीकी सहायक अजीत सिंह, कार्यक्रम उद्घोषक अमरजीत सिंह, सोनिया, प्रदीप सिंह और महेश सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version