Home Rajasthan News Neemrana नीमराना बार संघ ने तहसीलदार विक्रम सिंह का किया स्वागत, अतिरिक्त प्रभार...

नीमराना बार संघ ने तहसीलदार विक्रम सिंह का किया स्वागत, अतिरिक्त प्रभार भी संभाला

0

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। नवनियुक्त नीमराना तहसीलदार विक्रम सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को नीमराना बार संघ द्वारा भव्य स्वागत समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्हें नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया।

img 20250812 wa004117439829538303768723


स्वागत कार्यक्रम में बार संघ अध्यक्ष मुकेश सिरोहीवाल, उपाध्यक्ष नवीन बाला, सचिव नफे सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष एडवोकेट वेदप्रकाश सैनी, कोषाध्यक्ष पीतांबर, रविंद्र सामरिया, धर्मवीर रेवाड़िया, सुनील, उदय सिंह, धर्मेंद्र, हरिओम जांगिड़, अजय कुमार समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।


अधिवक्ताओं ने उम्मीद जताई कि तहसीलदार विक्रम सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रशासनिक कार्य और अधिक सुचारू रूप से संपन्न होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version