Home Rajasthan News Kotputli रक्षाबंधन पर भी जारी रहा एफआरटी कार्मिकों का कार्य बहिष्कार, बिजली व्यवस्था...

रक्षाबंधन पर भी जारी रहा एफआरटी कार्मिकों का कार्य बहिष्कार, बिजली व्यवस्था प्रभावित

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कंपनी से एरियर समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एफआरटी (फॉल्ट रिपेयर टीम) कार्मिकों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शनिवार को रक्षाबंधन के दिन भी जारी रहा। कोटपूतली में विद्युत विभाग की एफआरटी टीम के 20 कार्मिक कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे, वहीं शाहपुरा, मनोहरपुर, राडावास और विराटनगर के एफआरटी कार्मिकों ने शाहपुरा में विधायक मनीष यादव के नाम कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी को ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया।

img 20250809 wa00355259752137032637220

जानकारी के अनुसार, एफआरटी टीम 24 घंटे बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए फील्ड में सक्रिय रहती थी, लेकिन एरियर समेत 13 सूत्रीय मांगों के समाधान न होने पर पिछले तीन दिनों से कार्मिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

विभाग ने इस बीच सरकारी लाइनमैनों को 24 घंटे फील्ड में रहकर फॉल्ट सुधारने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संभालना एफआरटी टीम के बिना मुश्किल माना जा रहा है। हड़ताल के चलते कई इलाकों में बिजली बहाली का काम प्रभावित हो रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version