Nandre Burger | ‘मुफ्त पढ़ाई के लिए खेला क्रिकेट…’, बुरे वक्त को याद करके छलके RR के गेंदबाज बर्गर …
जयपुर: दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के तेज गेंदबाज (South African Left-arm Fast Bowler) नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) कभी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे बल्कि मुफ्त पढाई के लिये उन्होंने खेल को चुना। उन्हें 2014 में क्रिकेट ट्रायल के जरिये विटवाटर्सरेंड यूनिवर्सिटी में दाखिला और पूरी स्कॉलरशिप मिली। उसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।
🇿🇦 Nandre Burger, Impact sub, on Royals debut (with one catch taken already) 💪💗 pic.twitter.com/VuiDlThpIL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 24, 2024
दक्षिण अफ्रीका के 28 वर्ष के तेज गेंदबाज बर्गर ने पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें 50 लाख रूपये में खरीदा जबकि उन्होंने पिछले महीने एसए20 में भी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के लिये खेला था। बर्गर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ अजीब लगता है ना। विट्स उन छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा था जो क्रिकेट खेलते हैं। मैं क्रिकेटर बनना नहीं चाहता था लेकिन मुफ्त पढाई के लिये हाथ आजमाने में बुराई नहीं थी। क्रिकेट मेरी पढाई के लिये बैकअप था ।”
Nandre Burger Said “WITS offered a scholarship for those who played cricket. I thought it was cool. I didn’t want to be a cricketer, but I was getting a free way to study, so I thought, why not? Cricket was actually my back-up to academics” (ESPN) pic.twitter.com/ciyW5PN9XW
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) March 28, 2024
उनकी यूनिवर्सिटी के कोच नील लीवेंसन ने उनमें एक सक्षम तेज गेंदबाज देखा। बर्गर ने कहा ,‘‘ पहले तो मैं हंसा कि मैं 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालता हूं । मैं 145 किमी से नहीं डाल सकता । मैने फिर भी उन्हें हामी भरी और फिर मुझे मजा आने लगा।”
(एजेंसी)
ᴛʜᴇ ʟᴇꜰᴛ ᴀʀᴍ ʀᴀᴍᴘᴀɴᴛ 🎯
Trent Boult & Nandre Burger get 3️⃣ wickets in the power play for @rajasthanroyals 🙌@klrahul & @HoodaOnFire with the rebuilding 💪
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Follow the match ▶️https://t.co/MBxM7IvOM8… pic.twitter.com/YKi85fVcrM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
PC : enavabharat
News Chakra
0 Comment