img 20250526 wa00347891749299229101367

बहरोड़ (न्यूज चक्र) । क्षेत्र के रिवाली-दहमी सड़क मार्ग पर सोमवार को कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मे गांव डवानी निवासी बिजली ठेकेदार कृष्ण यादव घायल हो गए।

img 20250526 wa00283303538253960308082

राहगीरों ने घायल कृष्ण यादव को तुरंत बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है। कार में एक युवती और दो युवक सवार थे। टक्कर के बाद तीनों कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।

img 20250526 wa00347891749299229101367

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त कार बेहद तेज गति से चल रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा और ड्राइवर साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने घायल की मदद करते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

फोटो व कटेंट – संजय हिंदुस्तानी

    Avatar photo

    By Sanjay Hindustani

    संजय हिंदुस्तानी, जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर, MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *