img 20250712 wa01305908474939491247379

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर क्षेत्र के चौबारा गांव स्थित प्राचीन जोहड़ वाले शिव मंदिर में शनिवार को शिव परिवार की पुनर्स्थापित मूर्तियों की प्रथम वर्षगांठ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर विशाल भंडारे और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

img 20250712 wa01309046733705716705860

मंदिर कमेटी अध्यक्ष जयपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 12 जुलाई 2024 को खंडित मूर्तियों को हटाकर विधिवत पूजा-पाठ के साथ शिव परिवार की नवस्थापना की गई थी। एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव के रूप में आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत भव्य हवन, अभिषेक, और पूजा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धर्मलाभ लिया।

img 20250712 wa01305908474939491247379

इस अवसर पर गांव के अमरपाल सिंह, मैनपाल सिंह, महेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरेश सिंह सुमो, ईश्वर सिंह, सतीश हवलदार, शेर सिंह ठेकेदार, चंद्रकांत पंडित, रजत सिंह, नीरज शेखावत, शिक्षाविद् प्रदीप सिंह, हिमांशु शर्मा, फतेह सिंह, संदीप, वीरभान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंदिर प्रांगण में आयोजित यह आयोजन ग्रामीणों की आस्था और एकता का प्रतीक बना। श्रद्धालुओं ने शिव परिवार के चरणों में नमन कर गांव की खुशहाली की कामना की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *