आयुर्वेद शल्य चिकित्सा : शिविर में 82 रोगियों का आपरेशन, रविवार को आयोजित होगा स्नेह मिलन समारोह

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा : शिविर में 82 रोगियों का आपरेशन, रविवार को आयोजित होगा स्नेह मिलन समारोह

Read Time:2 Minute, 21 Second

न्यूज चक्र, कोटपूतली। राज्य आयुर्वेद विभाग के तत्वाधान में जन सहयोग से बानसूर के अग्रसेन भवन में आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में रोगियों का बवासीर, भगंदर परिक्तिका (फिशर) का क्षार सूत्र विधि से डॉक्टर यादराम गुर्जर द्वारा इलाज किया जा रहा है। शिविर का समापन 19 फरवरी को होगा। इससे पहले 18 फरवरी, रविवार को शिविर स्थल पर रोगी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है।

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा : शिविर में 82 रोगियों का आपरेशन, रविवार को आयोजित होगा स्नेह मिलन समारोह

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रतिराम कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बानसूर नगर पालिका अध्यक्ष नीता सज्जन मिश्रा होगीं, वहीं अध्यक्षता अग्रवाल समाज बानसूर के अध्यक्ष राजेंद्र बालासिया करेंगे। डॉक्टर कुमावत ने बताया कि विशिष्ट अतिथि सतीश बुटेरी वाला, रमेश चंद गोयल, बानसूर भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र चौधरी, रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, नीमूचाना मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा व समारोह संरक्षक नरेंद्र सिंह शेखावत होंगे। वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि अलवर उत्तर भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत बोहरा होंगे।

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा : शिविर में 82 रोगियों का आपरेशन, रविवार को आयोजित होगा स्नेह मिलन समारोह
आयुर्वेद शल्य चिकित्सा : शिविर में 82 रोगियों का आपरेशन, रविवार को आयोजित होगा स्नेह मिलन समारोह


समारोह में शिविर के भामाशाह शशिकांत, ओमप्रकाश मोगल, महावीर प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल व मुकेश नेताजी सहित सभी भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। डॉ कुमावत ने बताया कि शिविर में अभी तक 82 रोगियों का ऑपरेशन किया गया है। रोगियों के उत्साहवर्धन व जानकारी देने हेतु रोगी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है।

Loading

Golf Tournament | अरामको इंटरनेशनल: अदिति और दीक्षा सऊदी लेडीज गोल्फ टूर्नामेंट में कट से चूकीं Previous post Golf Tournament | अरामको इंटरनेशनल: अदिति और दीक्षा सऊदी लेडीज गोल्फ टूर्नामेंट में कट से चूकीं
Badminton Asia | बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन, जापान को हराकर ... Next post Badminton Asia | बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन, जापान को हराकर …
error: Content is protected !!