न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना के दिल्ली हाईवे पर जनकसिंहपुरा गांव के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कैंटर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
नीमराना थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक कंपनी में ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान अंकित (28) पुत्र धर्मपाल यादव, निवासी पावटी बावल (हरियाणा) के रूप में हुई है। वहीं, साथी राहुल (28) पुत्र राजवीर यादव, निवासी पावटी बावल (हरियाणा) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल को पहले नजदीकी अस्पताल इंदु में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें नीमराना से अन्य जगह रेफर कर दिया गया।
अंकित की बॉडी का पोस्टमार्टम नीमराना सीएचसी की मोर्चरी पर करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सड़क हादसे अक्सर लापरवाही, तेज गति और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए जागरूकता और सख्त यातायात नियमों का पालन जरूरी है।स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






