
न्यूज चक्र (रमेश चंद) नीमराना। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्राम दादिया मुंडावर में आयोजित 14 दिवसीय जूट उत्पाद बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक जेपी मीणा ने की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजीविका से जुड़ी दादिया गांव की 31 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को अपने आजीविका को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। शंकाय सदस्य जयप्रकाश सिंघल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं गरीबी उन्मूलन में आईसीटी का अहम योगदान रहा है।

समापन अवसर पर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्था निदेशक जेपी मीणा ने महिलाओं को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन नाइसर की ओर से शशि यादव और सुश्री करिश्मा ने किया। पीएनबी निदेशक आईसीटी अलवर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




