
न्यूज़ चक्र/कोटपूतली। ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के रामगढ़ निवासी निशांत यादव (पुत्र सुरेश चंद यादव) पिछले 24 दिनों से लापता है। परिजन और ग्रामीण पुलिस की धीमी कार्यवाही से नाराज़ हैं, जबकि पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है।

परिजनों के अनुसार, निशांत 6 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे कंप्यूटर सेंटर जाने के लिए नांगल चौधरी निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश करने के बावजूद निशांत का कोई पता नहीं चला।
दो दिन बाद परिजनों ने पनियाला थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई, किंतु 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसके ठिकाने तक नहीं पहुंच सकी है। परिजनों ने बताया कि निशांत का रंग गेहुआं, कद लगभग छह फीट है और लापता होने के दिन उसने काली-सफेद जीन्स पहनी हुई थी।
ग्रामीण हीरालाल, सुरेश, प्रदीप, राहुल, अजित व राकेश ने प्रशासन से युवक की शीघ्र तलाश कर परिजनों को राहत दिलाने की मांग की है।



