News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

रविन्द्र ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

blood e1701270785892

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार को जय भीम रक्त कोष समिति के बैनर तले ग्राम पनियाला निवासी रविन्द्र कुमावत ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल खारडिय़ा व समिति अध्यक्ष विजय सिंह आर्य आदि मौजूद रहे।