Santner Covid Positive | क्रिकेट में कोरोना की दस्तक: मिचेल सैंटनर हुए Covid पॉजिटिव, पाकिस्तान के ख…

Santner Covid Positive %E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9F %E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE %E0%A4%95%E0%A5%80 %E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%95 %E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%B2


Mitchell Santner Covid Positive NZ vs PAK 1st T20
मिचेल सेंटनर (PIC Credit: Social media)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया में ऐसी तबाही मचाई थी कि आज भी लोग इस बीमारी का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं। ऐसे में इसका खतरा एक बार फिर दिखाई दिया है। 2020 में लंबे समय तक क्रिकेट को रोकने वाला कोरोना ने एक बार फिर क्रिकेट (Corona In Cricket) पर अटैक किया है। इसके चपेट में इस बार न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner Covid Positive) आए हैं।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मुकाबला ऑक्लैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में मिचेल सैंटनर नहीं खेल रहे हैं। दरअसल, वह कोरोना पॉज़िटव पाए गए हैं। इसी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेल रहे हैं। हालांकि बाकी के मुकाबलों में उनके खेलने की संभावना है।

जानकारी के लिए बता दें कि ऑक्लैंड में खेले जा रहे पहले टी20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि अब तक के मुकाबले को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ है। निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड टीम ने 8 विकेट पर 226 रन बना दिए हैं। केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। ऐसे में अब पाकिस्तान को जीत के लिए 227 रन बनाने होंगे।

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), आमेर जमाल, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी (कप्तान), अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ।


PC : enavabharat
News Chakra

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA