
न्यूज़ चक्र/कोटपूतली । दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम ग्राम पूतली पुलिया के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला। दिल्ली से जयपुर की दिशा में जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करता हुआ पुलिया से नीचे जा गिरा। जोरदार धमाके की आवाज से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि चालक और परिचालक घायल हो गए।

हादसे में ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद तारा पूतली और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला। घायलों की पहचान गुलजी (28) पुत्र रामसिंह व विक्रम (20) पुत्र कैलाश, दोनों निवासी देवली (विराटनगर) के रूप में हुई। उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल, कोटपूतली पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

सूचना मिलते ही डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरड़क और एसएचओ राजेश कुमार शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। क्रेन की सहायता से ट्रेलर को पुलिया के नीचे से हटवाया गया। पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में यातायात सामान्य हो गया और जाम की स्थिति नहीं बनने दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर तेज रफ्तार में था, जिसके चलते चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



