न्यूज़ चक्र, कोटपुतली।डाबला रोड स्थित न्यू पैरागोंन स्कूल में रविवार, 23 मार्च को बच्चों की बौद्धिक क्षमता के आकलन एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
विद्यालय के चेयरमैन कैलाश चंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टेस्ट में क्षेत्र के कक्षा 3 से 11वीं तक के किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को 100% तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः ₹11,000, ₹5,100 एवं ₹3,100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) एवं उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।
विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रशासन की ओर से कुहाड़ा, नारेहेड़ा, नारेहेड़ा होली चौक, सरुंड, चौलाई, शुक्लावास, कासली, मोहनपुरा जोधपुरा, हिरोड़ा, बुटेरी, लक्ष्मी नगर आदि स्थानों से नि:शुल्क वाहन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
विद्यालय प्रशासन ने क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।