Home Rajasthan News Behror बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय,बहरोड़ में पंद्रह दिनों में दूसरी सफल आर्थोपेडिक सर्जरी।

बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय,बहरोड़ में पंद्रह दिनों में दूसरी सफल आर्थोपेडिक सर्जरी।

0

बहरोड़ (न्यूज चक्र) । बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बहरोड़ में कोटपूतली से एक पशु प्रेमी द्वारा देशी डॉग सीजर को इलाज के लाया गया।  दुर्घटना में सीजर की फीमर हड्डी टूट गई थी जिसे कोटपूतली से रेफर किया गया था। सीजर की अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सफल सर्जरी की गयी।

img 20250616 wa00866095009192950234088

जिला पशु अस्पताल बहरोड़ के उपनिदेशक डॉ. राजेश यादव ने कहा कि आण दूर सुदूर से लोग अपने पशुओं के इलाज के लिए यहाँ आने लगे हैं जिसका पूरा श्रेय हमारी डॉक्टर्स कि टीम को जाता है। पूरी उम्मीद है भविष्य में आधुनिक उपकरण मिलने के पश्चात और सुविधाओं का विस्तार कर पशु पालकों को  विभाग की मंशानुसार सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

सर्जरी के दौरान डॉ. विजय मंडोवरा ,डॉ. बीजल यादव, डॉ.अर्चना श्रृंगी ,सुरेश सिंघाडिया एवं खुशेंद्र मेहरा पशु धन निरीक्षक तथा पशु प्रेमी अविनाश सैनी मौजूद रहे । 

#behror #DistrictAnimalHospital #dog #surgery #orthognathicsurgery 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version