Shah Khawar | PCB में बदलावों का टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं, जानें आखिर क्यों शाह खावर ने कहा ऐ...

Shah Khawar | PCB में बदलावों का टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं, जानें आखिर क्यों शाह खावर ने कहा ऐ…

Read Time:1 Minute, 52 Second

शाह खरवार (PIC Credit: PCB X)

Loading

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नवनियुक्त कार्यवाहक चेयरमैन शाह खावर (Shah Khawar) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के पिछले एक साल में मैदान पर खराब प्रदर्शन के लिए बोर्ड में लगातार हो रहे बदलाव जिम्मेदार नहीं हैं।

खावर ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिये कई अन्य कारण जिम्मेदार रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि पिछले एक साल में बोर्ड में हुए बदलावों का टीम पर असर पड़ा है। यह एक मामूली कारण हो सकता है लेकिन इसके लिए अन्य अन्य कारक भी हैं। एक बार जब संचालकों के बोर्ड का गठन हो जायेगा और नया अध्यक्ष कार्यभार संभाल लेगा तो इस मामले को देखेगा।”

यह भी पढ़ें

खावर ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड के मामलों में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘यह गलत धारणा है कि क्रिकेट मामलों में सरकार या अंतरप्रांतिय सरकार हस्तक्षेप करती है या वे फैसले ले रही हैं।” (एजेंसी)



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

Shoaib Malik Match Fixing | सानिया से तलाक के बाद शोएब मलिक की मुश्किलें बढ़ी! मैच फिक्सिंग का लगा आर... Previous post Shoaib Malik Match Fixing | सानिया से तलाक के बाद शोएब मलिक की मुश्किलें बढ़ी! मैच फिक्सिंग का लगा आर…
जिला कोटपूतली : प्रतिभागियों के चेहरे मायूस, ना बैठने को जगह, ना पीने को पानी Next post जिला कोटपूतली : प्रतिभागियों के चेहरे मायूस, ना बैठने को जगह, ना पीने को पानी