Shubman Gill | 12 पारी के बाद बोला शुभमन गिल का बल्ला, 11 महीने बाद लगाया शतक

Shubman Gill | 12 पारी के बाद बोला शुभमन गिल का बल्ला, 11 महीने बाद लगाया शतक

Read Time:3 Minute, 28 Second

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल

Loading

विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने जबरदस्त पारी खेली है। इस मैच की दूसरी पारी में गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली है। गिल ने 11 महीने बाद टेस्ट में ये शतक लगाया है। उनके टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है।

इन टीमों के खिलाफ लगाए थे शतक

इंडियन क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में हो रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 147 गेंद पर शानदार 104 रन बनाए। उन्होंने अपने इस पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। गिल ने इससे पहले मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने 235 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली थी।

ऐसी रही गिल की पिछली पारियां

इसके बाद खेली गई 12 पारियों में शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। यहां तक कि उनके खाते में एक अर्धशतक तक नहीं जुड़ पाया था। उन्होंने 12 पारियों में 13, 18, 06 , 10, 29*,02 , 26, 36, 10, 23, 00 और 34 रन बनाए थे। हैदराबाद टेस्ट में वह शून्य पर आउट हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना भी हुई

सचिन-कोहली के क्लब में शामिल गिल

शुभमन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 10वां शतक है। उन्होंने 25 साल की उम्र पूरे होने से पहले यह आंकड़ा पा लिया है। भारत के लिए ऐसा सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली कर पाए हैं। तेंदुलकर 25 साल की उम्र पूरे होने से पहले 273 पारियों में 30 शतक लगा दिए थे। वहीं, विराट कोहली ने 163 पारियों में 21 शतक लगाए थे।

तीसरे नंबर पर नहीं कर पा रहे थे कमाल

हाल ही में शुभमन ने ओपनिंग छोड़कर तीसरे नंबर पर उतरने का फैसला किया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। आज इस मैच में गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

FIH Hockey Pro League | हॉकी प्रो लीग के दौरान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, कप्तान ब्रिंकमैन ने जताई ... Previous post FIH Hockey Pro League | हॉकी प्रो लीग के दौरान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, कप्तान ब्रिंकमैन ने जताई …
IND vs ENG 2nd Test | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का बड़ा दावा, बोले- 'हम 600 रन चेज़ कर सक... Next post IND vs ENG 2nd Test | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का बड़ा दावा, बोले- ‘हम 600 रन चेज़ कर सक…