
न्यूज़ चक्र/कोटपूतली।
भाई-बहन के स्नेह के पर्व भाई दूज पर जहां हर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना कर रही थी, वहीं ग्राम नरसिंहपुरा निवासी शहीद श्रवणसिंह तंवर की बहनें अपने वीर भाई की याद में भावुक हो उठीं।

शहीद की बहनें ओमा कंवर व सीमा कंवर ने भाई दूज के अवसर पर परंपरागत रूप से पूजा थाल सजाकर अपने शहीद भाई के चित्र पर तिलक किया और दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दोनों बहनों की आंखें नम हो उठीं। उन्होंने कहा कि भले ही आज भाई हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका साहस, समर्पण और देशप्रेम सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
शहीद श्रवणसिंह तंवर भारतीय सेना में सेवा देते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में 18 नवम्बर 2009 को दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उनके बलिदान पर आज भी समूचा क्षेत्र गर्व महसूस करता है।
भाई दूज के इस अवसर पर ग्रामीणों और परिजनों ने भी शहीद श्रवणसिंह तंवर को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया और राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी।



