

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आज यानी 6 नवंबर को दिल्ली के मैदान पर श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच भिडंत होने जा रही है। मैच दोपहर दो बड़े शुरू होगा, जबकि टॉस 1:30 बजे होने जा रहा है। यह मैच श्रीलंका के लिए ज्यादा अहम है, क्योंकि बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चूका है, लेकिन श्रीलंका के लिए अभी भी सेमीफाइनल तक पहंचने की उम्मीद जिंदा है।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच के रिकार्ड्स के बारे में बात करें तो, श्रीलंका ज्यादा मजबूत नज़र आती है। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए श्रीलंका हमेशा से बांग्लादेश पर हावी रही है। दोनों के बीच वनडे क्रिकेट में 53 मैच खेले गए हैं। जहां श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश को 42 मुकाबलों में हराया है। वहीं, बांग्लादेश को महज 9 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि दो मुकाबले बेनतीजे रहे हैं।
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.