
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। लक्ष्मी नगर स्थित आरएमएस प्रतिष्ठान प्रांगण में प्रस्तावित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं कलश यात्रा के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गुरुवार को आयोजकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को औपचारिक निमंत्रण दिया। कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई तथा जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी को पीले चावल भेंट कर श्रीमद् भागवत कथा में पधारने का आमंत्रण दिया गया। कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया।

आयोजकों के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 21 दिसंबर से होगा, जो 27 दिसंबर तक चलेगी। कथा का वाचन साध्वी संत चरणदास सुनीता बहिन द्वारा किया जाएगा, जो राधा गोविंद मंदिर गोपालगढ़, त्रिवेणी धाम से पधारेंगी। कथा के समापन पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम व्यवस्थापक रमेशचंद सैनी एवं मोहनलाल सैनी ने बताया कि कथा से पूर्व निकाली जाने वाली कलश यात्रा में श्री खोजी पीठ त्रिवेणी धाम से महाराज राम रिक्षपाल दास देवाचार्य, कालाकोटा से बलदेवदास महाराज, मंद महाराज सहित लगभग 20 साधु-संतों की सहभागिता रहेगी।
आयोजकों ने क्षेत्र के धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा एवं कलश यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।



