
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कोटपूतली में आयोजित की प्रेस वार्ता, सरकार के 2 साल के कार्यकाल का साझा किया लेखा-जोखा
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली-बहरोड़। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कोटपूतली में आयोजित प्रेस वार्ता में राजस्थान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व प्रदेश की जनता ने सरकार पर भरोसा जताकर सेवा का अवसर दिया था और सरकार ने इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान सरकार के दो वर्ष सुशासन, विकास और विश्वास के प्रतीक रहे हैं। इन दो वर्षों में प्रदेश की दिशा और दशा बदलने की ठोस शुरुआत हुई है। सरकार का पूरा कार्यकाल जनकल्याण और चहुंमुखी विकास को समर्पित रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने केवल नीतिगत फैसले ही नहीं लिए, बल्कि धरातल पर दिखाई देने वाले कार्य भी किए हैं। संकल्प पत्र में शामिल 392 वादों में से 274 वादे या तो पूरे किए जा चुके हैं या प्रगतिरत हैं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य था, उनमें से लगभग 70 प्रतिशत कार्य दो वर्षों में ही पूरे कर लिए गए हैं। इसी तरह बजट घोषणाओं में भी लगभग 73 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण या प्रगतिरत अवस्था में हैं।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि साफ नीयत, प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शी प्रशासन के कारण राजस्थान आज देश के बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम, 5 में द्वितीय और 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर है। यह सरकार की प्रतिबद्धता, मेहनत और जनता के सहयोग का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं फाइलों तक सीमित रह जाती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने योजनाओं को जमीन पर उतारकर आमजन तक उनका सीधा लाभ पहुंचाया है। प्रेस वार्ता के दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।



