
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)नीमराना उपखंड क्षेत्र के फौलादपुर गांव के मोनिका मॉडर्न सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कोमल यादव पुत्री विवेक यादव का नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 के लिए चयन हुआ है।
कोमल यादव के नवोदय विद्यालय में चयन होने पर स्कूल स्टाफ के द्वारा कोमल यादव व परिजनों का सम्मान किया है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्रा कोमल यादव को साफा बांधकर एवं माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।

शिक्षक कैलाश शर्मा के द्वारा छात्रा को तिलक लगाकर एवं साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।छात्रा कोमल स्कूल के साथ घर पर भी पढ़ाई करती है। कोमल ने बताया कि चयन में उनकी माता मनीषा देवी एवं उनके परदादा कैप्टन दुल्लाराम यादव व स्कूल स्टाफ का पूरा सहयोग रहा जिसके कारण नवोदय विद्यालय में उसका चयन हुआ।

स्वागत के दौरान स्कूल चेयरमैन रामधन यादव ,मैनेजिंग डायरेक्टर करण सिंह यादव, प्रधानाध्यापक सुरेश यादव, सुदेश कुमार यादव, सुशीला यादव, कृष्णा यादव, कैलाश शर्मा ,नरेंद्र शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ एवं परिजन मौजूद रहे।