प्रागपुरा के पास ट्रॉले से भिड़ी हरियाणा रोडवेज, बानसूर रोड़ व पुतली कट पर भी हुआ हादसा
घायलों का BDM जिला अस्पताल में इलाज जारी
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। क्षेत्र के आसपास हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में 1 महिला की मौत हो गई जबकि अन्य 11 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा सभी घायलों को राजकीय BDM अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीडीएम जिला अस्पताल पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रागपुरा के पास हरियाणा रोडवेज व ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को कोटपूतली के BDM अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बानसूर रोड पर विद्युत तारों में उलझ कर गिरा बाइक सवार
दूसरा हादसा बानसूर रोड़ पर पेट्रोल पम्प के पास हुआ, जिसमे बानसूर निवासी सुनील पुत्र पूरणमल सैनी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार यहां सड़क पर विद्युत तार लटककर गिरा हुआ था, जिसमें बाइक सवार उलझ गया और घायल हो गया। जिसे कोटपूतली राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूतली कट पर बाइक से उछलकर गिरी महिला तो गोनेड़ा में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
तीसरी घटना पूतली कट की है जहां ब्रेकर पर बाईक के ब्रेक लगाने से पीछे बैठी रधुनाथपुरा निवासी आजमा देवी पत्नी अशोक चौपड़ा घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं चौथी घटना पनियाला थाना क्षेत्र के गोनेड़ा की है, जहाँ अज्ञात वाहन ने एक बाइक के टक्कर मार दी। इस हादसे में करवास निवासी ज्योति पत्नी राकेश घायल हो गई। गंभीर घायल महिला को पुलिस ने तुरंत BDM अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। [रिपोर्ट- जितेंद्र जलेन्द्रा]
- भांकरी निवासी रवि कुमावत का मैक्स प्रो कबड्डी लीग में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
- कोटपूतली: अंडरपास की मांग ने पकड़ा जोर, आज श्री राम मंदिर में बैठक
- सीएम का नीमराना दौरा- सहायक उपनिरीक्षक स्व. सुरेन्द्र सिंह ओला को दी श्रद्धांजलि
- कोटपूतली : जिले के दौरे पर रहेंगे भजनलाल, नीमराना में उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक
- बानसूर : युवक को जबरन गाड़ी में पटका, मारपीट की और फिर लूट लिए 5 लाख