
थाना बानसूर की बड़ी कार्रवाई: शराब ठेकेदार की हत्या के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, अमेरिकन ग्लॉक पिस्टल बरामद
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली-बहरोड़, 28 जून। पुलिस को सूचना मिली कि बानसूर सुनील हत्याकांड के आरोपी अलवर में छिपे हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी सहित तमाम इंतेजामात करने के बाद आरोपियों के ठिकानों पर दबीश दी। पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर पहुंचती इससे पहले सूचना मिली कि सभी आरोपी अलवर के अपने ठिकानों से निकल गए हैं और बानसूर की तरफ आ रहे हैं।

अच्छी सेहत व बेहतर स्वास्थ्य के लिए खाएं HGF मल्टीग्रेन आटा
सूचना के बाद जिला पुलिस ने अपना सुरक्षा तंत्र मजबूत किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों तरफ से जाल बिछा दिया। बानसूर से पहले हरसोरा के नजदीक बदमाशों को आभास हुआ कि पुलिस उनके पीछे हैं। बस फिर क्या था, रात के अंधेरे में बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए अपने गाड़ी से उतरकर खेतों में दौड़ पड़े। लेकिन कितना दौड़ते ! … आखिरकार जब चारों तरफ से घिर गए तो पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
बानसूर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक व साथी पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को बिना कोई मौका दिए हाथों हाथ जवाबी फायरिंग कर 13 राउंड दाग दिए। रात के सन्नाटे को चीरती पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैरों में जा लगी, तो एक बदमाश के पैर को छूती हुई निकल गई। वहीं चौथा बदमाश खेतों में दौड़ते हुए किसी चीज से टकराकर घायल हो गया।

पुलिस अब सभी घायलों को लेकर रात को ही अस्पताल पहुंची और इलाज करवाया। उपचार के बाद सभी चारों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बानसूर थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने टीम को शीघ्र गिरफ्तारी और साहसिक कार्रवाई के लिए बधाई दी है।

क्या है पूरा मामला
24 जून की दोपहर एक शराब व्यापारी सुनील उर्फ टिल्लू बानसूर के हरसोरा रोड पर एक टेलर की दुकान में बैठा हुआ था। तभी अचानक हाथ में हथियार लेकर आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। इस घटना में गंभीर घायल शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टिल्लू की मौत हो गई थी। घटना के बाद एक तरफ दहशत का माहौल था तो पुलिस भी घटना के साक्ष्य जुटाने में जुट गई थी। लेकिन …
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो और पुलिस होने लगी ट्रॉल
घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर साक्ष्य ही जुटा रही थी कि इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक शख्स ने खुलेआम घटना की जिम्मेदारी ली और साथ ही एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने की धमकी भी दी। यह वीडियो न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल था बल्कि पुलिस के लिए भी एक चुनौती बन गया। देखते ही देखते लोग वीडियो को शेयर करने लगे और पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस को ट्रोल।
2 दिन तक पुलिस के रहे खाली हाथ, बढ़ने लगा दबाव
घटना के बाद से ही हालांकि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन दो दिन तक सफलता नहीं मिल पाई। इधर बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावाटी भी आईजी अजय पाल लांबा के पास पहुंचे, और बदमाशों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। दिन बीतने के साथ ही पुलिस पर राजनीतिक व सामाजिक दबाव बढ़ रहा था। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना ने पुलिस को बदमाशों के अड्डे तक पहुंचा दिया। हालांकि घटना का मुख्य आरोपी व वीडियो वायरल कर घटना की जिम्मेदारी लेने वाला अभी पुलिस पकड़ से दूर है।
इधर जिला एसपी राजन दुष्यंत ने टीम की तारीफ की है और साथ ही मुख्य आरोपी को भी शीघ्र पकड़ने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल आरोपियों को कब्जे से पुलिस ने एक अमेरिकी पिस्तौल सहित दो पिस्टल व 27 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




