न्यूज़ चक्र, नीमराना। वी बी बिल्डर सोसाइटी, नीमराना में रविवार, 6 अप्रैल को मां दुर्गा के पावन अवसर पर पांचवें विशाल भंडारे और जागरण का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन वी बी बिल्डर सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है, जो नीमराना के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव सिद्ध होगा।
इस मौके पर जयदीप यादव एंड पार्टी द्वारा माता रानी का गुणगान किया जाएगा, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठेगा। साथ ही भक्ति संगीत और झांकियों से सजी रातभर चलने वाली इस जागरण संध्या में गायक कलाकार आशीष यादव, विजेता सक्सेना, श्वेता शर्मा तथा तनु म्यूजिकल ग्रुप भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा माता रानी की विभिन्न आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो दर्शकों को आध्यात्मिक भावनाओं से भर देंगी।
समाज में धार्मिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।