सांसद कर्नल राठौड़ ने कोटपूतली के गोल्ड सिनेमा में करीब 700 महिलाओं व बालिकाओं को दिखाई ‘द केरला स्टोरी’
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। द केरला स्टोरी फिल्म सिनेमाहाल में दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रही है। दर्शकों का कहना है कि सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म परिजनों व विधार्थियों को सोचने पर मजबूर करती है। इस फिल्म में समुदाय विशेष को दूसरे समुदाय की लड़कियों को टारगेट कर उन्हें लव जिहाद में फंसाकर आतंकवाद में धकेलने का षडयंत्र दिखाया गया है।

यह फिल्म आज कोटपूतली के बानसूर रोड़ स्थित गोल्ड सिनेमा हाल में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के द्वारा निः शुल्क दिखाई गई। इस दौरान लगभग 700 महिलाएं व बालिकाऐं शामिल रही। जयपुर ग्रामीण सांसद ने दर्शकों के साथ बैठकर फिल्म भी देखी और उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान कर्नल राठौड़ ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और यह बताती है कि समाज में एक विशेष वर्ग किस प्रकार से दूसरे धर्मों को टारगेट कर रहा है।

राठौड़ ने कहा कि इस बाबत सभी धर्मों को ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जो फिल्म में दिखाया गया है वह किसी भी समुदाय या धर्म में नहीं होना चाहिए क्योंकि कोई भी समुदाय और धर्म यह नहीं चाहता कि उनकी बेटी के साथ में ऐसा व्यवहार हो। इसके लिए परिजनों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

इस दौरान सिनेमा हॉल में भाजपा नेता मुकेश गोयल, शंकरलाल कसाना, यादराम जांगल व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। फिल्म देखकर सिनेमा हॉल से बाहर आने वाले दर्शकों ने भी आज बच्चों का ध्यान रखने व परिजनों के सतर्क रहने की बात कही।
- जैतपुर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
- रामपुर में प्रेमदास जी महाराज का मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न
- कोटपूतली में सीएस सुधांश पंत से नहीं मिलने दिया तो भड़के ग्रामीण व अभिभाषक संघ, कलेक्ट्रेट गेट पर जड़ा ताला
- छात्रा पूजा यादव ने महाविद्यालय का किया नाम रोशन
- मौलावास गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.