img 20250809 wa00355259752137032637220

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कंपनी से एरियर समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एफआरटी (फॉल्ट रिपेयर टीम) कार्मिकों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शनिवार को रक्षाबंधन के दिन भी जारी रहा। कोटपूतली में विद्युत विभाग की एफआरटी टीम के 20 कार्मिक कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे, वहीं शाहपुरा, मनोहरपुर, राडावास और विराटनगर के एफआरटी कार्मिकों ने शाहपुरा में विधायक मनीष यादव के नाम कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी को ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया।

img 20250809 wa00355259752137032637220

जानकारी के अनुसार, एफआरटी टीम 24 घंटे बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए फील्ड में सक्रिय रहती थी, लेकिन एरियर समेत 13 सूत्रीय मांगों के समाधान न होने पर पिछले तीन दिनों से कार्मिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

image editor output image1891769218 17547406605514913826241197735412

विभाग ने इस बीच सरकारी लाइनमैनों को 24 घंटे फील्ड में रहकर फॉल्ट सुधारने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संभालना एफआरटी टीम के बिना मुश्किल माना जा रहा है। हड़ताल के चलते कई इलाकों में बिजली बहाली का काम प्रभावित हो रहा है।

image editor output image 35544990 17546624199742432807190670222041

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *