पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई वारदात, व्यापारियों ने जताया रोष

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। छत के रास्ते साड़ी शोरूम में घुसे चोरों ने साड़ी शोरूम का कोना-कोना खंगाल दिया। गल्ले में रखे 2 लाख 15 हजार और 15- 20 चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए। वारदात पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर की दूरी पर घटी, लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। सुबह व्यापारी ने जब शोरूम खोला तो अंदर का सामान बिखरा देखकर दंग रह गया। घटना की जानकारी फिर थाना पुलिस को दी गई।

image editor output image 1226644372 17401920118778863731986899623123

घटना कोटपूतली के अग्रसेन चौक के समीप सांखला साड़ी सेंटर की है। जहां दिन-रात यातायात का आवागमन रहता है साथ ही, शोरूम से महज 50- 60 मीटर पर ही पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थित है। लेकिन पुलिस की मौजूदगी व पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए चोरों ने बीच बाजार वारदात को अंजाम दिया।

image editor output image 1289879615 1740192048929766466190727597493

सांखला साड़ी सेंटर के मालिक रामेश्वर सांखला ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह शोरूम को बढ़ाकर घर गए थे। सुबह जब शोरूम खोला तो शोरूम के सामने का हिस्सा सामान्य था, लेकिन अंदर का सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने संभवत: पास में स्थित प्लाजा से होते हुए शोरूम के ऊपर छत पर लोहे के गेट की सांकल मोड़कऱ रास्ता बनाया। वहीं शोरूम के पास वाले दो मकानों की छत पर लकड़ी की सीढ़ी भी लगी हुई हैं।

image editor output image1465452525 17401921012455534339808598865369

वारदात के बाद मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने एकत्रित होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनायें हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है एवं जल्द ही चोरों को पकडऩे का दावा कर रही है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि 5 अज्ञात चोरों ने मिलकर उक्त वारदात को अन्जाम दिया है।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply