
न्यूज़ चक्र/नीमकाथाना। डाबला पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अनोखे तरीके से परेड कराई। पुलिस ने आरोपियों को महिलाओं के वेश में डाबला कस्बे के मुख्य मार्गों से परेड करवाई। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते और गिड़गिड़ाते नजर आए। परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि 23 अक्टूबर को परिवादी विजयदीप मीणा अपने भाई संदीप मीणा, प्रताप मीणा, मनीष मीणा और भांजे अंकित मीणा के साथ शनि महाराज मंदिर के पास बैठे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक आए और संदीप मीणा पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह घायल हो गया। घटना के बाद विजयदीप ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थाना अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 31 अक्टूबर को तीन आरोपियों — दिनेश गुर्जर उर्फ टाइगर निवासी चबूतरावाली ढाणी गांवली, सचिन गुर्जर निवासी ढाणी पालतीवाला दयाल का नांगल, और विकास गुर्जर उर्फ विक्की निवासी लादी का बास — को गिरफ्तार किया।
डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है।



