
न्यूज़ चक्र कोटपुतली। पाटन कस्बे के नीम का थाना रोड पर विद्युत सब स्टेशन के सामने रविवार देर शाम एक कार व ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें जानकारी के अनुसार एक महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि कार में एक युवक, दो महिलाएं और एक बच्चा था जो दिल्ली से डोकन जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार विद्युत ग्रिड सब स्टेशन के सामने घुमाव पर एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीमकाथाना की तरफ जा रही कार का मुंह वापस पाटन की तरफ हो गया. वही ट्रेलर ड्राइवर ने कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर को खाई में कुदा दिया। इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। साथ ही सूचना पर पाटन तहसीलदार ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस से घायलों को पाटन अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर व कार की आमने- सामने की भिड़ंत में दिल्ली निवासी अर्चना घायल हुई जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- कोटपूतली: जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बजरंग लाल शर्मा (द्वितीय) अध्यक्ष निर्वाचित
- कांसली–शुक्लावास मार्ग क्षतिग्रस्त, धरने पर ग्रामीण, भारी वाहन बंद करने की मांग
- कोटपूतली: किसानों का पुरजोर विरोध, अन्नदाता हुंकार रैली का आव्हान
- कोटपूतली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की कार्रवाई, 14 गिरफ्तार
- रालसा द्वारा संचालित मोबाईल वैन को किया रवाना, दूरस्थ ग्रामीणों ईलाकों में विधिक जानकारियां पहुंचाने का करेगी कार्य



