न्यूज़ चक्र कोटपुतली। पाटन कस्बे के नीम का थाना रोड पर विद्युत सब स्टेशन के सामने रविवार देर शाम एक कार व ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें जानकारी के अनुसार एक महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि कार में एक युवक, दो महिलाएं और एक बच्चा था जो दिल्ली से डोकन जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार विद्युत ग्रिड सब स्टेशन के सामने घुमाव पर एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीमकाथाना की तरफ जा रही कार का मुंह वापस पाटन की तरफ हो गया. वही ट्रेलर ड्राइवर ने कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर को खाई में कुदा दिया। इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। साथ ही सूचना पर पाटन तहसीलदार ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस से घायलों को पाटन अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर व कार की आमने- सामने की भिड़ंत में दिल्ली निवासी अर्चना घायल हुई जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- मोलावास गांव में शिक्षिका मनीषा को श्रद्धांजलि: कैंडल मार्च निकालकर की गई न्याय की मांग
- राजकीय विद्यालय के बच्चों से भरा टेंपो पलटा, आधा दर्जन बच्चे घायल
- बनेठी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, छात्र-छात्राएं सम्मानित
- कोटपूतली में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह देशभक्ति की उमंग के साथ संपन्न
- सिलारपुर में भोलें बाबा का प्रथम विशाल देशी घी का भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 अगस्त को