न्यूज़ चक्र कोटपुतली। पाटन कस्बे के नीम का थाना रोड पर विद्युत सब स्टेशन के सामने रविवार देर शाम एक कार व ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें जानकारी के अनुसार एक महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि कार में एक युवक, दो महिलाएं और एक बच्चा था जो दिल्ली से डोकन जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार विद्युत ग्रिड सब स्टेशन के सामने घुमाव पर एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीमकाथाना की तरफ जा रही कार का मुंह वापस पाटन की तरफ हो गया. वही ट्रेलर ड्राइवर ने कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर को खाई में कुदा दिया। इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। साथ ही सूचना पर पाटन तहसीलदार ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस से घायलों को पाटन अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर व कार की आमने- सामने की भिड़ंत में दिल्ली निवासी अर्चना घायल हुई जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 30 व 31 जुलाई को कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
- नीमराना में बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, देशभर में 33 से अधिक मामलों में था वांछित
- “आरबीआई की पहल: बहरोड में एमएसएमई वित्तपोषण पर दो दिवसीय कार्यशाला”
- महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर की जयंती पर कोटपूतली में वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि
- शाहपुरा में कांग्रेस का हल्ला बोल: स्मार्ट मीटर, कानून व्यवस्था और जनसमस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन