न्यूज़ चक्र, कोटपूतली, 24 जुलाई। पांडव वंशज, चंद्रवंश कुलभूषण, क्षत्रिय शिरोमणि और दिल्ली के संस्थापक चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर की जयंती आज हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर कोटपूतली क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन सुंदरपुरा में उप सरपंच एवं तंवरावाटी राजपूत समाज जिलाध्यक्ष (कोटपूतली-बहरोड़) मातादीन सिंह की अगुवाई में किया गया।

इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर के गौरवशाली इतिहास और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। बताया गया कि लगभग 450 वर्षों तक तंवर राजपूतों ने दिल्ली पर शासन कर क्षत्रिय कुल की शौर्यगाथा रची।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान विक्रम सिंह बनेठी, सुरेंद्र सिंह पीटीआई, सूबेदार रघुवीर सिंह, शिवराम सिंह गुलाबगढ़, पवन सिंह पवाना, राजू सिंह सरुंड, सुबे सिंह द्वारिकपुरा, सत्ताईसा अध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत तथा संरक्षक हरि सिंह शेखावत खेलना उपस्थित रहे।
समारोह में ऐतिहासिक विरासत को जीवित रखने और नई पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का समापन तंवर वंश की एकता, इतिहास और पर्यावरण जागरूकता के संकल्प के साथ हुआ।