
न्यूज़ चक्र/बर्डोद। कस्बे के मुख्य बाजार रास्ते पर घण्टाघर और पोस्ट ऑफिस के बीच सोमवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक नहीं, बल्कि दो खंभे टूटकर जमीन पर गिर पड़े। खंभों के गिरने से आसपास खड़े कई मकानों की दीवारों और छज्जों को नुकसान पहुंचा, जबकि बिजली के तार पूरे मार्ग पर फैल जाने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और सड़क को खाली कराने का प्रयास किया। इसी दौरान बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई, जिसके कारण दुकानदारों और आसपास के घरों में अंधेरा छा गया। सूचना मिलते ही विद्युत निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति को आंशिक रूप से बहाल किया गया।

उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक तेज गति में था और भीड़भाड़ वाले मार्ग पर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हालांकि गनीमत रही कि जिस समय खंभे गिरे, उस दौरान वहां कोई राहगीर मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि होने से बच गई।
स्थानीय लोगों ने बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



