News Chakra

U19 World Cup 2024 Schedule ICC %E0%A4%A8%E0%A5%87 %E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80 %E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE


U19 World Cup 2024 Schedule
PIC Credit: Social Media

Loading

नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने पुरुषों के अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल (U19 World Cup 2024 Schedule) जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट (Tournament)का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा। इस दौरान कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 20 जनवरी को होगा, यह मैच बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाला है।

ICC ने सोमवार शाम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल शेयर किया है। इस वर्ल्ड कप में चार ग्रुप बनाए गए हैं। जिसमें चार-चार टीमों को शामिल किया गया है। हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से मैच खेलेगी। उसके बाद चारों ग्रुप में टॉप-3 पर रहने वाली टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी, जिसका है कि दूसरे राउंड में कुल 12 टीमें खेलेंगी। यहां हर टीम दूसरे ग्रुप की दो टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। फिर इस राउंड में हर टीम के हिस्से दो-दो मैच होंगे। आखिरी में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

इस प्रकार है ग्रुप

  • ग्रुप-A: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए
  • ग्रुप-B: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड
  • ग्रुप-C: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
  • ग्रुप-D: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल

यह भी पढ़ें

जानकारी के लिए बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 1988 से हो रहा है। हर दो साल के बाद यह टूर्नामेंट होता है। अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पांच बार चैंपियन बन चुकी है। ऑस्ट्रेलिया तीन और पाकिस्तान दो बार इस ख़िताब को अपने नाम कर पाई है। बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी एक-एक बार इस चैंपियन बन चुकी है।


PC : enavabharat
News Chakra
    Categories:
    NEWS CHAKRA