न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पावटा पहुंचे। यहां उन्होंने निजी होटल परिसर में केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर आयोजित व्यापारी सम्मेलन में शिरकत की और पावटा, कोटपूतली व विराटनगर के व्यापारियों से संवाद किया।

मंत्री गोयल के पावटा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। मंत्री पीयूष गोयल केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल में किए गए विकास कार्यो का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि स्वावलंबी, समृद्ध और शक्तिशाली भारत बनाने के लिए हमारे सपनो को साकार करने में सरकार के साथ आर्थिक जगत और आर्थिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार इस दृष्टि से उद्योगपतियों व व्यापारियों का महत्व समझती है। इसलिए सरकार इस क्षेत्र को शक्ति, ताकत और अनुकूल वातावरण देने के लिए प्रयासरत व तत्पर है।

इस दौरान गोयल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया। इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भाजपा संभाग प्रभारी मदन दिलावर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, भाजपा नेता मुकेश गोयल समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
- जैतपुर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
- रामपुर में प्रेमदास जी महाराज का मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न
- कोटपूतली में सीएस सुधांश पंत से नहीं मिलने दिया तो भड़के ग्रामीण व अभिभाषक संघ, कलेक्ट्रेट गेट पर जड़ा ताला
- छात्रा पूजा यादव ने महाविद्यालय का किया नाम रोशन
- मौलावास गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.