निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर स्थित सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर एसपी बिश्नोई का साफा, माल्यार्पण, गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

एसपी बिश्नोई ने विद्यालय परिसर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास की गतिविधियों का निरीक्षण कर छात्राओं को बुराईयों से दूर रहते हुए अच्छे संस्कार व शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही विद्यालय निर्माण एवं विकास में योगदान देने वाले भामाशाह सेठ परिवार की सराहना की तथा समाज के प्रति उनके योगदान को अनुकरणीय बताया।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने तथा दुर्गटनाओं में कमी लाना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वे स्वयं भी मैदानी स्तर पर सक्रिय हैं, जिसके लिए ग्रामवासियों ने उनकी पहल की प्रशंसा की।

प्रवक्ता डॉ. रामकरण यादव एवं प्राचार्य भागीरथ सिंह मीणा ने एसपी को विद्यालय की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही पूर्व प्राचार्य महेशचंद यादव के कार्यकाल में हुए विद्यालय विकास, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं भामाशाह सम्मान की जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई की संवेदनशीलता, मानवीय पहल और कार्यशैली से युवा वर्ग प्रेरित हो रहा है। वे स्वयं उदाहरण बनकर छात्रों व समाज को शिक्षा, अनुशासन, संस्कार एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं।

संचालन करते हुए प्रवक्ता डॉ. रामकरण यादव ने बताया कि एसपी बिश्नोई की कार्यशैली अपराध नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं त्वरित कार्रवाई के विभिन्न आयामों में जिले के लोगों को प्रभावित कर रही है। विद्यालय में कक्षा 9 से 12 की 60 बालिकाएं कस्तूरबा गांधी छात्रावास में निःशुल्क आवासीय सुविधाएं प्राप्त कर रही हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य भागीरथ सिंह मीणा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, प्रबुद्धजन, प्रशासक, जनप्रतिनिधि, युवा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।



