- ग्रामीणों का आरोप, आबादी के निकट हैवी ब्लास्टिंग व क्रेशर लगा दिये जाने से भय का माहौल है। कम्पनी प्रबंधन द्वारा ना तो उनका गाँव अधिगृहित किया गया है एवं ना ही उन्हें पुर्नवासित किया जा रहा है।
न्यूज चक्र, कोटपूतली। ग्राम जोधपुरा- मोहनपुरा में मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में जोधपुरा के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को लगातार 45 वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा। ग्रामीण यहां पुर्नवास की मांग कर रहे है।
गौरतलब है कि मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ना तो पुर्नवासित किया जा रहा है और ना ही फैक्ट्री प्रबंधन अपनी मनमानी से बाज आ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि आबादी के निकट ब्लास्टिंग व क्रेशर लगा दिये जाने से भय का माहौल है। कम्पनी प्रबंधन द्वारा ना तो उनका गाँव अधिगृहित किया गया है एवं ना ही उन्हें पुर्नवासित किया जा रहा है। ग्रामीण निरन्तर आबादी के नजदीक ब्लास्टिंग व खनन को बंद किये जाने की मांग कर रहे है।
gmail कैसे बनाये। सीखिए complete Tecno Gyan, बनिए web expert.
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट की जा रही अवैध हैवी ब्लास्टिंग के चलते मकानों में दरारें आ गई हैं। कई मकान तो गिरने के कगार पर हैं। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
कोटपूतली : तसल्ली से चोरी, पुलिस आई तो फायरिंग कर तसल्ली से भाग निकले चोर !
इस दौरान समिति उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, कैलाश यादव, सुरेश जोशी, राजेश जोशी, विजय शर्मा, सुरेश यादव, हिमांशु सैन, दीपक कुमार वशिष्ठ, ईशाक मौहम्मद खान, अमित बिदाणी, विजय चैधरी, हरिप्रसाद यादव, निहालसिंह यादव, रामजीलाल यादव, हरभगत कम्पाउण्डर, प्रभुदयाल गुरूजी, राजू पंच, सतपाल यादव, राकेश योगी, कैलाश फौजी, रामावतार सुरेलिया, रामौतार यादव, किशोरी लाल वर्मा, भूपसिंह धानक, अनिता देवी, रेखा देवी, शीला देवी, संतोष देवी, बरजी देवी, कलावती देवी, सुमित्रा देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।