Virat Kohli Record | गुंडप्पा विश्वनाथ बोले- आसान नहीं होगा कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ना, अभी और ...

Virat Kohli Record | गुंडप्पा विश्वनाथ बोले- आसान नहीं होगा कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ना, अभी और …

Read Time:5 Minute, 36 Second

Loading

नई दिल्ली. अपने समय के स्टार बल्लेबाज व भारत के महान क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Vishwanath) का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50वां वनडे शतक जड़कर एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है कि कोई भी दूर-दूर तक इस उपलब्धि के करीब नहीं पहुंच सकता। कोहली ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) में 117 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे में 49 शतकों की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया और भारत को 2011 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा दिया।

विश्वनाथ ने एक साक्षात्कार के दौरान पीटीआई से कहा, “कुछ समय पहले मैंने कहा था कि अगर कोई सचिन के शतकों के करीब पहुंच सकता है तो वो कोहली ही होगा। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वह इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा।”

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने लंबा रास्ता तय करना होगा

उन्होंने कहा, “वह इतना निरंतर है कि जरा देखिये सब उसके शतकों के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उसने जिस तरह से 70 और 80 के करीब रन बनाये, यह उसकी निरंतरता है। वह जिस तरह से क्रिकेट खेलता है, उसे देखकर लगता है कि अभी उसमें काफी क्रिकेट बचा है।” विश्वनाथ ने कहा, “ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं जो उनके करीब पहुंच सकते हैं, भले ही रोहित शर्मा के 30 से ज्यादा शतक हों, लेकिन उन्हें उनके करीब पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा। मैं किसी को उनके करीब आते हुए नहीं देख सकता। उन्होंने सचिन से एक शतक ज्यादा जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।”

यह भी पढ़ें

कोहली और सचिन अलग तरह के खिलाड़ी

कोहली के वनडे में 50 शतक के अलावा टेस्ट में 29 सैकड़े हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक है जिससे उनका 100 से ज्यादा का स्कोर 80 है। सेमीफाइनल में कोहली एक विश्व कप में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये जबकि अभी फाइनल बचा है। विश्वनाथ ने कहा, “मैं उनकी तुलना सचिन से नहीं कर रहा हूं क्योंकि दोनों ही अलग तरह के खिलाड़ी हैं, इसमें कोई तुलना नहीं है लेकिन दोनों ही महान हैं, पूरी तरह से दिग्गज। सबसे अच्छी बात है कि वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। सचिन जानते थे कि वह क्या कर रहे थे और कोहली ने कहा है कि वह मेरे गुरू हैं और वह उनके रास्ते पर चल रहे हैं। ” उन्होंने कहा, “कोहली की बल्लेबाजी अद्भुत है। ”

तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 सैकड़े बनाये हैं और वह अभी तक एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम पर शतकों का शतक है। क्या कोहली तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो इस पर विश्वनाथ ने कहा, “यह निर्भर करता है कि हम कितने टेस्ट मैच खेलते हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ कुछ टेस्ट हैं, पर आप सभी मैचों में शतक नहीं बना सकते लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम है। देखते हैं।”

यह भी पढ़ें

केएल राहुल का DRS पर सही फैसला

विश्वनाथ ने केएल राहुल की विकेटकीपिंग और डीआरएस संबंधित फैसलों में सही राय देने की प्रशंसा की और कहा, “राहुल भारत के लिए नियमित विकेटकीपर नहीं है लेकिन किसी ने भी उसकी विकेटकीपिंग के बारे में कोई सवाल नहीं खड़ा किया इसका मतलब है कि वह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं।” राहुल ने बल्ले से ही नहीं बल्कि डीआरएस पर सही फैसलों से योगदान दिया है। विश्व कप के दौरान उनके सही फैसलों से भारत अभी तक पांच दफा गलत रैफरल से बचा है। विश्वनाथ ने कहा, “यह टीम के लिए फायदेमंद है। एमएस धोनी कप्तान थे और वह डीआरएस फैसलों में ज्यादातर समय सही होते थे लेकिन यहां राहुल विकेटकीपर है और रोहित कप्तान। रोहित हमेशा गेंद की लाइन में नहीं होता जिससे उसे राहुल की मदद लेनी पड़ती है जो बिलकुल सही राय देते हैं। यह अच्छी चीज है।” (एजेंसी)



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

World Cup Final Match | भारत-ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच देखेंगे ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री, आ गया प... Previous post World Cup Final Match | भारत-ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच देखेंगे ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री, आ गया प…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को कोटपूतली में, भाजपा प्रत्याशी ने की तैयारी Next post रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को कोटपूतली में, भाजपा प्रत्याशी ने की तैयारी