नई दिल्ली: खेल क्षेत्र से मिली रही बड़ी खबर के अनुसार, आज यानी रविवार 24 दिसंबर को भारतीय खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल उसने नवनियुक्त भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को ही निलंबित कर दिया है। मामले में ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ियों के विरोध के चलते मंत्रालय ने यह फैसला लिया। नवनियुक्त अध्यक्ष संजय (Sanjay Singh) सिंह द्वारा लिए गए सारे फैसलों को भी फिलहाल अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।
Union Sports Ministry suspends the newly elected body of Wrestling Federation of India after the newly elected president Sanjay Singh announced U-15 and U-20 nationals to take place in Nandini Nagar, Gonda (UP) before the end of this year. pic.twitter.com/eMZyNK914Z
— ANI (@ANI) December 24, 2023
जी हां, आज केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है की हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव हुए थे, जिसमें बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह अध्यक्ष चुने गए थे। तब इस बात तमाम रेसलर्स ने इसका विरोध किया था, अब इसी के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए WFI की पूरी बॉडी को ही आज सस्पेंड कर दिया है।
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.