
नारायणपुर पुलिस की बड़ी सफलता, दोनों पर था 5000-5000 रुपये का इनाम
कोटपुतली-बहरोड़। जिला कोटपुतली-बहरोड़ की नारायणपुर थाना पुलिस ने यासीन खान हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में आठ माह से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000-5000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी – वसीम उर्फ यश और उसका साथी साहिल खां – हत्याकांड में शामिल थे और लगातार फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी थी।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी दशरथसिंह आरपीएस के पर्यवेक्षण में की गई। नारायणपुर थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी एवं मैन्युअल सूचनाओं के आधार पर बीकानेर से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।