
बहरोड़। विधानसभा क्षेत्र के बर्डोद कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब चाँदनी चौक क्षेत्र में स्थित मोहन ज्वैलर्स की दुकान पर दो युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते दुकानदार को देशी कट्टा दिखा दिया। बताया जा रहा है कि दुकानदार और युवकों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई थी, जो धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते विवाद में बदल गई। इसी दौरान एक युवक ने जेब से देशी कट्टा निकाल लिया और दुकानदार को डराने की कोशिश की।

घटना के वक्त मौके पर दुकानदार के परिजन और कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। परिजनों ने बिना घबराए साहस दिखाते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया। भीड़ ने दोनों को दुकान में बैठा लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ शुरू कर दी है।
इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कट्टा दिखाने की खबर फैलते ही आसपास के दुकानदारों और लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। लोग घटनास्थल पर जुटकर चर्चा करते रहे कि दिनदहाड़े बाजार में इस तरह का दुस्साहस कैसे हुआ।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और देशी कट्टा भी जब्त कर लिया गया है।



