
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली में 28 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक कुष्ठ रोग खोजी अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए शहर के बीसीएमओ कार्यालय में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कुष्ठ रोग खोजी अभियान का प्रशिक्षण दिया गया। बीसीएमओ डॉ. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग खोजी अभियान ब्लॉक कोटपूतली में 28 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक चलाया जायेगा।
इसका मुख्य उद्देश्य डोर टू डोर सर्वेकर कुष्ठ रोग के संदेह वाले व्यक्ति की पहचान करना है। जैसे कोई व्यक्ति जिसकी चमड़ी बदरंग हो या चमड़ी में मोटापन हो या चमक अथवा दाने हो या आंख बंद करने में कठिनाई हो, कहीं हाथ या पैर में छाले हो या उंगलियों में टेढ़ापन या पैर में लकवा हो। हाथ पैर में सुनापन हो या जिसकी हथेली या तलवों में सुनपन हो या ठंडी या गरम वस्तु का अनुभव न हो पा रहा हो या हाथ या पैर में कमजोरी हो जिससे पकड़ कमजोर हो या चलन में कठिनाई हो आदि।
इस दौरान बीपीएम विजय तिवाड़ी, डॉ. जयभगवान यादव, डॉ. बिजेय यादव, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. मनोज, डॉ. नवनीत कुंतल, डॉ. प्रमोद गुर्जर, प्रेमप्रकाश सैनी, विष्णु मीना, राजवीर गुर्जर समेत एएनएम, सीएचओ आदि स्टॉफ मौजूद रहा।
- पिकअप की टक्कर से गिरे दो बिजली के खंभे, कई मकानों को नुकसान, बड़ा हादसा टला
- जिला परिवहन कार्यालय में वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे पर सड़क हादसा पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
- आजाद चौक पर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापना की मांग तेज, ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन
- धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित
- विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक कुलदीप धनखड ने किया महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




